यूपी में अवैध मदरसों को नोटिस जारी किया गया है. इसके खिलाफ समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह ने धमकी भरा बयान देते हुए कहा कि अगर जांच के बाद मदरसों पर पाबंदी लगाने की कोशिश की गई, तो घर-घर में मदरसे होंगे. यूपी में अवैध मदरसों को नोटिस जारी है, इसको लेकर पूर्व सपा MLA हाजी जमीरउल्लाह ने योगी सरकार को चेताया भी है. देखें ये रिपोर्ट.
The Congress unit of Uttar Pradesh has questioned the survey of madrasas in the state and stated that had the intention of the government fair, then all madrasas would be converted into government institutes. Watch this video for detailed information.