उत्तर प्रदेश में मदरसा सर्वे अपने अंतिम चरण में है. 20 अक्टूबर तक सर्वे पूरा कर लिया जाएगा. अभी 80 फीसदी सर्वे कर लिया गया है. मुरादाबाद में सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित मिले हैं. यहां ऐसे मदरसों की संख्या 585 है. सर्वे रिपोर्ट 15 नवंबर तक शासन के पास जमा करा दी जाएगी. जिस पर सरकार एक्शन लेगी. कुल 6502 मदरसे चिन्हित किए गए जो गैर मान्यता प्राप्त निकले. इस पर आजतक से यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद ने मदरसों के कल्याण और उसकी फाइनल रिपोर्ट को लेकर बात की. देखें ये रिपोर्ट.