अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद मिले सुसाइड नोट में उनके द्वारा अपना उत्तराधिकारी बलवीर गिरि को बनाए की बात कही. आजतक से बातचीत में बलवीर गिरि ने दावा किया कि सुसाइड नोट में उनके गुरुजी की ही हैंडराइटिंग है. दरसल महंत नरेंद्र गिरि की मौत के केस में जो सुसाइड नोट मिला उसमें लिखा था कि उनका उत्तराधिकारी बलवीर गिरि को बनाया जाए. सभी अखाड़े के पदाधिकारियों से उनको सहयोग करने के लिए कहा गया है. बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद उनका 8 पेज का सुसाइड नोट सामने आया है. जिसमें उन्होंने आनंद गिरि, लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी अद्या तिवारी, संदीप तिवारी को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया है. साथ ही उन्होंने कई अहम बातों का उल्लेख किया है. देखें ये वीडियो.
In the suicide note found after the suspicious death of Mahant Narendra Giri, president of Akhil Bharatiya Akhara Parishad, he talked about making his successor Balbir Giri. In a conversation with Aaj Tak, Balbir Giri claimed that the suicide note has the handwriting of his Guruji. Actually, in the suicide note found in the death of Mahant Narendra Giri, it was written that Balvir Giri should be made his successor. All the office-bearers of the Akhara have been asked to cooperate with him. Mahant Narendra Giri before death left an 8-page suicide note mentioning the same. In which he has blamed Anand Giri, Adya Tiwari, priest of the Late Hanuman temple, Sandeep Tiwari for his death. Along with this, he has mentioned many important things. Watch this video.