मां अन्नपूर्णा के कनाडा से काशी तक के सफ़र में, आस्था के तमाम रंग दिखे. पहले प्रतिमा को कनाडा से दिल्ली लाया गया और फिर वहां से, बड़ी धूमधाम से काशी के लिए रवाना किया गया. इस शोभायात्रा का असली उल्लास दिखा, दिल्ली से काशी के रास्ते में. बीते चार दिनों में, यूपी के 18 ज़िलों में, लाखों श्रद्धालुओं ने, भक्ति-भाव से मां अन्नपूर्णा की शोभायात्रा के दर्शन किए. वैसे तो 15 अक्टूबर को दशहरे के पावन दिन ही मां अन्नपूर्णा की ये सदियों पूरानी मूर्ति, भारत वापस आ गई थी, लेकिन मां अन्नपूर्णा की पुर्नस्थापना काशी में 15 नवंबर को हुई. कनाडा से लाए जाने के बाद लगभग एक महीने तक मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को दिल्ली में रखा गया था, 11 नवंबर को राजधानी दिल्ली से, देवी की मूर्ति को, काशी के लिए विदा करने से पहले, एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया था. देखिए ये वीडियो.
The Statue of Ma Annapurna Devi was brought from Canada to Kashi after 100 years. The idol was stolen a century ago. During this, a grand program has been organized in Varanasi. Maa Annapurna idol was installed back in Kashi on Monday. Watch the whole story in this regard.