उत्तर प्रदेश के मथुरा (UP Mathura) ब्रज मंडल में होली का अपना अलग ही आनंद है. यहां फूलों की होली के साथ-साथ रंग की होली भी खेली गई. यहां खेली जाने वाली फूल होली विशेष है. इस साल भी रंग-बिरंगे फूलों की होली का आयोजन किया गया. साथ ही लट्ठमार होली के बिना मथुरा की होली अधूरी है. इस बार की होली में सूखे फूलों के अलावा गुलाल के साथ होली खेली गई और लट्ठमार होली के रंग भी देखने को मिले. देखें आजतक संवाददाता श्रुतिका की ये खास रिपोर्ट.