मेरठ के अम्हेड़ा गांव में बुखार के चलते लगातार लोगों की जान जा रही है. बावजूद इसके ना तो गांव में अब तक टेस्टिंग शुरू हुई है और ना ही यहां इलाज की कोई सुविधा है. 10 से 12 दिनों में यहां 6-7 लोग दम तोड़ चुके हैं. गांव में प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र है. लेकिन ताला जड़े इस केंद्र में बड़ी बड़ी घास उग आई है. ऐसा हाल में डॉक्टर की तैनाती का तो सवाल ही नहीं पैदा होता. मुश्किल के दौर में गांव वाले टीकाकरण अभियान चलने की मांग कर रहे हैं. देखें वीडियो.
The Amhera village of Meerut witnessed 6-7 death in the last 10 to 12 days. Villagers said many of them are suffering from fever and breathing problems these days. The village has a Primary Health Center, but it is seen locked. Now the villagers are demanded to run the vaccination campaign in the village. Watch video.