अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और संजय सिंह (Sanjay Singh) दोनों ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) से फोटो ट्वीट की थी. फिर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सियासी गलियारों में चर्चा होने लग गई, कि दिल्ली पर राज करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) और समाज वादी पार्टी आपस में गठबंधन करेंगे. लेकिन कल सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह का एक ट्वीट आया, और कहा आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अकेले उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आजतक संवाददाता मिलन शर्मा ने संजय सिंह से बात की. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने को लेकर संजय सिंह ने कहा कि उन्हें मैं जन्मदिन की बधाई देने गया था और पंचायत चुनाव में जिस तरह से बीजेपी ने उम्मीदवारों के साथ किया, उसकी चर्चा की. उन्होंने कहा कि हम तिरंगा यात्रा के जरिए पूरे यूपी के सभी गांवों में जाएंगे और बताएंगे कि हम कैसे फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, महिला सुरक्षा को लेकर काम करेंगे. देखें पूरी बातचीत.