उत्तर प्रदेश की बांदा जेल से पेशी के लिए सोमवार को मुख्तार अंसारी को लखनऊ लाया गया. यहां उसे एक मामले में कोर्ट में पेश किया गया. बता दें कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बहुचर्चित एंबुलेंस कांड में बाहुबली मुख्तार अंसारी और उनके 13 साथियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. योगी 2.0 सरकार आने के बाद से बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ कार्रवाई में और तेजी आ गई है. पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के सहयोगियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किए जाने के बाद बाराबंकी में उसके खिलाफ यह दूसरा मुकदमा है. देखें आजतक संवाददाता आशीष श्रीवास्तव की ये रिपोर्ट.