उत्तर प्रदेश के बहुबली मुख्तार अंसारी को आज सु्प्रीम कोर्ट से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार 14 दिन में मुख्तार अंसारी को किया जाए यूपी की जेल में शिफ्ट. यूपी की स्पेशल कोर्ट तय करेगी मुख्तार को किस जेल में रखा जाएगा. मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश में मुकदमों का सामना करना होगा. योगी सरकार बार-बार पंजाब पर मुख्तार अंसारी को राजनैतिक संरक्षण देने का आरोप लगा रही थी. लेकिन अब कोर्ट के फैसले के बाद ये तय हो गया कि दो हफ्ते में मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश की जेल में पहुंच जाएगा. देखें वीडियो.
The Supreme Court on Friday ordered the transfer of gangster-turned-politician Mukhtar Ansari from Punjab to Uttar Pradesh within two weeks. Big setback for Ansari, a five-time MLA from Mau, who has over 30 criminal cases in his name. Ansari is a history-sheeter, 38 cases of heinous crime registered against him. In this video how MLA Mukhtar Ansari was lodged in Punjab Jail.