एनआईए और एटीएस की टीम ने लखनऊ के बख्शी तालाब के अचरा मऊ गांव में छापेमारी कर छः लोगों को हिरासत में लिया है. माना जा रहा है कि इन लोगों के संबंध पीएफआई से थे. इसी शक में एनआईए ने यह कार्रवाई की है. आजतक की टीम से गांव में पहुंचकर लोगों से बात की. देखिये क्या कह रहे हैं गांव के लोग