मेट्रो ट्रेन अभी तक आपकी घर और दफ्तर के बीच की हमसफर रही है, लेकिन अब आप मेट्रो में बर्थ डे सेलिब्रेशन भी कर सकते हैं. नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली अपनी एक्वा लाइन मेट्रो के लिए लोगों को खास सौगात दी है. नोएडा मेट्रो में अब आप जन्मदिन, शादी की सालगिरह सहित 50 लोगों की गैदरिंग वाला कोई भी सेलिब्रेशन कर सकते हैं.इतनी होगी फीसमेट्रो में किसी भी सेलिब्रेशन के लिए आपको तय फीस जमा करनी होगी. ये फीस टाइम के हिसाब से ली जाएगी. मतलब आप मेट्रो में जितनी देर तक रुकना चाहते हैं, आपको उसी हिसाब से फीस भरनी होगी. फिलहाल ये कीमत 5-10 हज़ार रूपए के बीच होगी. कोई भी एक से ज्यादा कोच भी बुक कर सकता है. देखें ये रिपोर्ट.