नोएडा का ट्विन टावर रविवार को धमाके के साथ उडा़ दिया जाएगा. जिसे लेकर आसपास रहने वाले लोग दहशत में हैं. क्योंकि बिल्डिंग धराशाही होने का सबसे ज्यादा प्रभाव आस पास के मकानों को होना है. जिनके जेहन में कई सवाल हैं. क्या कहीं आसपास की इमारते कमजोर तो नहीं हो जाएगी? ट्विन टावर से सटी इमारतों को नुकसान तो नहीं होगा? देखें वीडियो.
The Twin Towers of Noida will be blown up with an explosive on Sunday. Due to this, the people living around are in a panic. They have many questions in their mind. Will the nearby buildings be weakened? Watch this video to know more.