भ्रष्टाचार के ट्विट टावर अब कुछ देर ही मेहमान हैं. दोपहर ढाई बजे सीरियल धमाके के साथ नोएडा का ट्विन टावर की अकड़ खत्म हो जाएगी. सिर्फ 9 सेकंड में दो टावर्स के 32 और 30 मंजिल जमीन पर आ जाएंगे. आजतक पर देखिए इस महाविस्फोट की महाकवरेज. काउंटडाउन से ट्विट टावर के जमीदोज होने तक पल-पल की जानकारी.
The twin towers of corruption are all set for their demolition. The twin towers of Noida will end with the serial blast at 2.30 pm. In just 9 seconds, 32 and 30 floors of the two towers will come to the ground. Watch the great coverage of this great blast on Aaj Tak.