उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 35 हजार 614 नए केस आए हैं, जबकि कोरोना के चलते 208 लोगों की मौत हुई. लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा 5187 नए मरीज मिले हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि लखनऊ में 62 सौ से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. वहीं इस बीच नोएडा के सेक्टर 27 स्तिथ विनायक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो गई है. यह नॉन-कोविड हॉस्पिटल है. अस्पताल में 53 मरीज हैं, जिसमें 35 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है. यहां 1 से 2 घंटे ऑक्सीजन बची है. अस्पताल प्रबंधन ने जिला प्रशासन से ऑक्सीजन की मांग की है. जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही ऑक्सीजन देने का आश्वासन दिया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Amid the increasing corona cases in Uttar Pradesh, Noida's Vinayak hospital has oxygen supply for 2 hours. Though, the Vinayak hospital is a non-covid hospital, but 35 patients in the hospital are on oxygen support. Watch the video.