भगवान राम की नगरी अयोध्या के दीपोत्सव को आज सारा संसार टकटकी लगाकर देख रहा है. ऐसे दृश्य कि आंखों में सीधे त्रेतायुग की अयोध्या रच बस जाए. दीपावली की पूर्व संध्या पर 12 लाख मिट्टी के दीये जलाने का ये उज्ज्वल कर्म सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं है. इसमें श्रीराम की नगरी अयोध्या के प्रति भारत की आस्था का अनंत आकाश है. सरयू का तट हो या अयोध्या की गलियां; हर तरफ प्रकाश फैला हुआ है. ये दृश्य हर देशवासी के लिए दीपावली के उपहार की तरह है. ये लगातार पांचवा साल है, जब अयोध्या की दिवाली पूरी दिव्यता के साथ एक विश्व रिकॉर्ड बना रही है.