यूपी की सियासत में एक और धर्मयुद्ध छिड़ा हुआ है, जिसके केंद्र में हैं श्रीराम की नगरी अयोध्या. सीएम योगी आदित्यनाथ के लगातार दौरों के बीच बीजेपी अयोध्या में बड़ा ओबीसी सम्मेलन करने की तैयारी कर रही है. ओबीसी वोटरों को साथ रखने के लिए बीजेपी ने लव-कुश वाला फॉर्मूला तैयार किया है. जिसका सबसे बड़ा सम्मेलन अयोध्या में होना है. 17-18 सितंबर को अयोध्या की धरती पर बीजेपी सम्मेलन करेगी. और अब ओवैसी भी अयोध्या से अपनी पार्टी का चुनावी मोर्चा आगे बढ़ाने की कोशिश में हैं. लेकिन अयोध्या दौरे से पहले ओवैसी ने अपनी सियासत से मेल खाता एक दांव भी चल दिया है. उन्होंने अपने ऐलान में अयोध्या का नाम नहीं लिया और उसे फैजाबाद कहकर बुलाया. सात सितंबर को असदुद्दीन ओवैसी भी अयोध्या में होंगे और उनके इस चुनावी दौरे पर बीजेपी नेताओं ने हमले भी शुरू कर दिए हैं. देखें ये वीडियो.
In the wake of Uttar Pradesh assembly election next door, the All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) is putting its best possible efforts to increase its political mileage in the BJP-ruled state. AIMIM chief Asaduddin Owaisi will begin a three-day visit to UP, starting from Ayodhya district on 7 September at Rudauli, located 50 km from the Ram Janmbhoomi site. From there, he will travel to Sultanpur and Barabanki as well, ending his tour on 9 September. Amid this, he has been trapped into the political allegations war as he refrain taking the name of Ayodhya and prefer calling it Faizabad. Watch this video.