पंचायत आजतक के 'अयोध्या कल आज और कल' सेशन में शामिल हुए पूर्व आईपीएस किशोर कुनाल ने कहा कि इस देश में जितनी रामकथाएं बनी हैं, वो सभी वाल्मीकि रामायण से मिश्रित हुई हैं. आदिपुरुष मनु ने इस नगरी का निर्माण किया है, इसमें किसी को संशय नहीं होना चाहिए. वाल्मीकि नारायण में इसका पूर्ण विवरण दिया गया है. वहीं, अयोध्या राजघराने से जुड़े यतिंद्र मिश्रा ने कहा कि अगर हम वाल्मीकि रामायण में जिस तरह का वर्णन है, उस तरह से अयोध्या की एक वैश्विक पहचान है. इसमें अयोध्या को सत्या और रामचंद्र को सत्य कहा गया है. यतिंद्र मिश्रा ने आगे कहा अगर आपको उदार का चरित्र देखना है तो श्रीराम हैं, अगर बंधुत्व देखना है तो भरत है, बंधुसखा देखना है तो हनुमान है. राम के समय कैसी थी अयोध्या, इस सवाल पर किशोर कुनाल ने कहा कि उस समय विशाल अट्टालिकाएं थीं. सब विद्वान थे, कोई अनपढ़ नहीं था. इसका सारा वर्णन वाल्मीकि ने किया है. देखें आगे क्या बोले किशोर कुनाल.