पंचायत आजतक के आखिरी सेशन में राम जन्मभूमि के पुजारी महंत सत्येंद्र दास, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास, बाबरी मस्जिद के याचिकाकर्ता इकबाल अंसारी और श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट क सदस्य राम विलास वेदांती ने शिरकत की. राम जन्मभूमि के पुजारी महंत सत्येंद्र दास ने कहा कि 28 साल से भगवान राम तिरपाल में रहे. वहां पर जो दर्शणार्थी जाते थे और भगवान राम को तिरपाल में देखकर भावुक हो जाते थे. वहीं हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि आज उन सब लोगों में परिवर्तन आ रहा है, जिन लोगों ने भगवान राम को काल्पनिक कहा. वहीं, बाबरी मस्जिद के याचिकाकर्ता इकबाल अंसारी ने कहा कि हम कभी धर्मविरोधी नहीं रहे. देखिए ये पूरी चर्चा.