PFI Patna Terror Module: PFI टेरर केस में पुलिस और ATS टीम को एक औऱ बड़ी कामयाबी मिली है. यूपी ATS ने लखनऊ में नूरद्दीन नाम के शख्स की गिरफ्तारी की है. बताया जा रहा है कि नूरद्दीन, PFI सदस्यों की कोर्ट में पैरवी करता था. देखा जाए तो PFI अब वो नेटवर्क बन चुका है जो नफरती नेटवर्क के जरिए आतंकवाद फैलाने के लिए कुख्यात हो चुका है. पीएफआई को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. टेरर के नए-नए मॉड्यूल सामने आ रहे हैं. और इस तमाम मॉडयूल का एपिसेंटर बिहार और पटना हैं. देखें वीडियो.
UP ATS has arrested one more terrorist-related to PFI and Gajwa-e-hind from Lucknow. The arrest of Nuruddin is a big success for the police and ATS. Today, PFI is very much popular to spread hate and violence in the nation. Watch this video.