आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे हैं. इस दौरान पीएम ने 2474 करोड़ की वाराणसी-प्रयागराज सिक्स लेन परियोजना का लोकर्पण किया. पीएम मोदी ने देव दिवाली के अवसर पर काशी को उपहार दिया है. पीएम इस दौरान गंगा की लहरों पर क्रूज की सवारी भी की. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद हैं. देखें वीडियो.
On the eve of Dev Deepawali PM Narendra Modi is on his parliamentary constituency Varanasi tour. During his visit, PM will host a number of events. PM inaugurated the six-lane Varanasi-Prayagraj highway. PM reviewing his dream project Kashi Vishwanath corridor. PM Modi is taking a ride of cruise with CM Yogi Adityanath. Watch the video to know more.