प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के खुर्जा-भाऊपुर सेक्शन की शुरुआत की. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन रेलवे को नई पहचान देने वाला है. आजादी के बाद का सबसे बड़ा आधुनिक रेलवे प्रोजेक्ट जमीन पर उतरा है. इस नई मालगाड़ी में नए भारत की गर्जना सुनाई दी. इस पूरे फ्रेट और सेंटर की टेक्नोलॉजी भारत में ही यहां के लोगों द्वारा तैयार की गई. इस वीडियो में देखें और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.
Prime Minister Narendra Modi on Tuesday inaugurated the New Bhaupur-New Khurja section of the Eastern Dedicated Freight Corridor via video conferencing. The 351-km New Bhaupur-New Khurja section of the EDFC is situated in Uttar Pradesh and has been built at a cost of Rs 5,750 crore. Watch the video to know what PM Modi said.