दुनिया के चौथे सबसे बड़े एयरपोर्ट के लिए हिंदुस्तान ने कदम बढ़ा दिया है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का शिलान्यास किया. जेवर एयरपोर्ट बनने के बाद यूपी देश का पहला ऐसा राज्य हो जाएगा जहां 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरात्य सिंधिया ने आज तक से खास बातचीत में कहा- यह एयरपोर्ट ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस हवाईअड्डे से चौथे चरण में 7 करोड़ लोगों को यातायात की सुविधाएं मिलेंगी. यह हवाईअड्डा आने वाले समय भारत के लिए नवरत्न बनने वाला है. देखें वीडियो.