गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा के जेवर में एयरपोर्ट की नींव रख दी है. एयरपोर्ट के काम का पहला चरण 2024 तक पूरा हो जाना है. यह दुनिया का सबसे चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. और एशिया का सबसे बड़ा. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- यूपी सिर्फ राष्ट्रीय नहीं, ब्लकि अंतरराष्ट्रीय छाप छोड़ रही है. प्रगति से समृद्धि सुनिश्चित होने वाली है. डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से विकास तेज हो गई है. विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम ने कहा- पिछले सरकारों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास को नजरआंदज करती थी. देखें वीडियो.
On Thursday, Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone of Jewar Airport, Gautam Budhha Nagar, Uttar Pradesh. PM was accompanied by CM Yogi Adityanath and ministers. PM said- UP is getting what always deserved after seven decades. Previous governments make promises and ignored development in western UP. BJP Double-engine government giving its due, boosting connectivity. Watch the video to know more.