प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि पहले यूपी में कितनी बिजली कटौती होती थी, इसे कौन भूल सकता है. कौन भूल सकता है कि यूपी में कानून व्यवस्था की क्या हालत थी. कौन भूल सकता है कि यूपी में मेडिकल सुविधाओं की क्या स्थिति थी. यूपी में तो हालत ऐसे बना दिए गए थे कि यहां सड़कों पर राह नहीं होती थी, राहजनी होती थी. अब राहजनी करने वाले जेल में हैं और राहजनी नहीं, गांव-गांव नई राह बन रही है, नई सड़कें बन रही है. देखें कैसे पिछली सरकारों पर बरसे पीएम मोदी.
Hitting out at the previous governments, PM Modi said they did not care about UP's development. PM Modi said, 'Seeing the situation in UP 7-8 years ago, I used to wonder what some people are punishing UP for'. Watch the video.