देशभर में दिवाली की तैयारियां जारी है लेकिन अयोध्या में इस बार की दिवाली भी खास होने वाली है और इसी को लेकर अयोध्या में तैयारियां अलग ही तरीके से चल रही है. अयोध्या भगवान राम का जन्मस्थान है तो अलग अंदाज में दिवाली यहां मनाना लाजमी भी है. इस बार दिवाली से ठीक एक दिन पहले यानि कि छोटी दिवाली के मौके पर पीएम मोदी अयोध्या में रहेंगे.