अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. उनका शव प्रयागराज के श्री मठ बाघंबरी गद्दी में लटकता मिला है. पुलिस को शव वाले कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. नाइलोन की रस्सी से महंत पंखे ले लटके हुए थे. सुसाइड नोट में ज्यादातर शिष्य आनंद गिरि का जिक्र है. सुसाइड नोट में मानसिक तौर पर परेशान होने का भी बात कही गई है. हालांकि, सुसाइड की वजह क्या है, ये पुलिस अभी तफ्तीश करेगी. देखें वीडियो.
Prominent seer Akhara Parishad head 72-years-old Mahant Narendra Giri was found dead in Sri Math Baghambari Gaddi at Praygaraj on Monday. Police have recovered a suicide note from the room. According to the sources, the room was locked from inside and was found hanging from a nylon rope. Top political leaders offer condolences. Watch the video to know more.