उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बारात के दौरान हाथी बेकाबू हो गया. बेकाबू हाथी ने शादी के पंडाल में खूब तोड़ाफोड़ मचाई, साथ ही गांव के कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया. इस सब के बीच महावत की दर्दनाक मौत हो गई. हाथी के बेकाबू होते ही बग्गी से दूल्हा भागा खड़ा हुआ. खबर मिलते ही देर रात तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. बता दें कि विवाह की शोभा बढ़ाने के लिए हाथी और घोड़े लाये गए थे. लेकिन अचानक हाथी बेकाबू हो गया. देखें ये वीडियो.