समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज तक से खास बातचीत की है. अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी के कोई भी फैसले में नीयत साफ नहीं है. बीजेपी केवल राजनीतिक लाभ लेना चाहती है. प्रयागराज कुलपति के अजान से दिक्कत वाले बयान और मुख्ताक अंसारी को यूपी के जेल में लाने के आदेश पर भी सपा प्रमुख ने जवाब दिया. देखें वीडियो.
Samajwadi Party president and Uttar Pradesh former Chief Minister Akhilesh Yadav speak with Aaj Tak on different issues, like UP Panchayat elections, Allahabad University vice-chancellor Azaan complainst, Mukhtar Ansari. SP chief slams BJP, says they do things for political benefits. Watch the video to know more.