कोरोना के बढ़ते मामलों से देश में चिंता तो बढ़ ही रही है, साथ ही देश का मेडिकल सिस्टम भी चरमरा गया है. ऐसे में लोगों को व्यवस्था पर भरोसा नहीं रहा और वो आस्था के भरोसे ही कोरोना से जंग की तैयारी की कोशिश कर रहे हैं. सहारनपुर से आई एक ऐसी ही तस्वीर हैरान करती है. यहां बजरंग दल के कार्यकर्ता हाथ में बाल्टी, और बाल्टी में हवन सामग्री डालकर गली-गली कोरोना मुक्ति हवन से वायरस का संहार करने के लिए घूम रहे हैं. ऐसी तस्वीर देख कर सवाल उठता है कि आखिर महामारी से बचने के नाम पर मजाक क्यों ?