सलमान खुर्शीद की किताब पर अब सियासी घमासान मच गया है. हिंदुत्व के अपमान पर बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी ने कहा कि हिंदुओं से नफरत करना कांग्रेस की विचारधारा है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी नफरत की राजनीति कर रही हैं. सलमान खुर्शीद ने 'सनराइज ओवर अयोध्या' नाम की किताब लिखी है. इस किताब पर ही सियासी बवाल मचा हुआ है. इस किताब के एक चैप्टर में सलमान खुर्शीद ने लिखा है कि हिंदुत्व साधु-सन्तों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो कि हर तरीके से ISIS और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा है. देखें क्या है पूरा मामला.
Senior Congress leader Salman Khurshid had landed in controversy over his new book on Ayodhya. A Delhi-based lawyer has filed a complaint against him, accusing Salman Khurshid of comparing 'Hindutva' with radical Islamic terror groups. Watch the video for more information.