उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. लेकिन लखनऊ उत्तर की लड़ाई में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ने बीजेपी के कैंडिडेट को लेकर सवाल खड़े किए हैं. मगर इस सबके बावजूद नीरज बोरा एक बार फिर से विजयी हुए हैं. सपा उम्मीदवार पूजा शुक्ला के ईवीएम में धांधली के आरोपों को लेकर नीरज बोरा ने आजतक से बातचीत की है. इस दौरान बोरा ने कहा कि पूजा शुक्ला पहली बार चुनाव लड़ रही थीं. नीरज बोरा ने कहा कि मेरी जीत का प्रमाण मुझे मिले वोटों का आकंड़ा है. देखिए ये रिपोर्ट.