23 मार्च, आज के ही दिन शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को अंग्रेजों द्वारा फांसी दे दी गई थी क्योंकि उन्होंने एसेंबली में बम फेंका था. आज हम आपको दिखाएंगे एक ऐसी जगह जिसका सीधा कनेक्शन इस घटना से है. ग्रेटर नोएडा के नलगढ़ा गांव में वो पत्थर आज भी मौजूद है जिसका इस्तेमाल भगत सिंह ने बम बनाने के लिए किया था. इस गांव में मौजूद पत्थर बताता है कि तीनों जो भी बम बनाते थे उसकी परिक्षण वो उसी पर करते थे. आज भी उस पत्थर के आगे लोग सिर झुकाकर नमन करते हैं. देखें मनीष चौरसिया की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट