देश में 18 साल के ऊपर के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. लेकिन वैक्सीनेशन के स्लॉट बुक करना और सेंटर मिल जाना आसान बात नहीं है. लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए घर से कई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है. कई स्वास्थ्य केंद्रों पर अव्यवस्थाओं का अंबार है. तमाम कठिनाईयों के बीच लोग टीका लगवाने दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में भी पहुंच रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.