योगी सरकार के सत्ता में आते ही एक्शन शुरू हो गया है. बरेली में समाजवादी पार्टी के विधायक शहजील इस्लाम के पेट्रोल पंप पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है. बता दें, शहजील इस्लाम ने ही सीएम योगी पर विवादित बयान दिय़ा था. शहजील इस्लाम ने कहा था-'उनके मुंह से आवाज़ निकली तो हमारे बंदूकों से धुआं नही,गोलियां निकलेंगी.' शहजिल इस्लाम पाटी के सम्मान समारोह में बोल रहे थे, बोलते-बोलते वह कुछ ऐसा बोल गये जो चर्चा का विषय बन गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Civil authorities in Uttar Pradesh's Bareilly demolished the petrol pump of Samajwadi Party MLA Shazil Islam. Shazil Islam is the same MLA who stroked a controversy by commenting on CM Yogi Adityanath.