यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नतीजे आ गए हैं. जहां भारतीय जनता पार्टी को 75 में से 67 सीटों पर जीत हासिल हुई है. वहीं सपा 5 सीटों तक ही सीमित रही. विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवारों ने एटा, बलिया, संतकबीरनगर और आजमगढ़ में जीत हासिल की है. जौनपुर में निर्दल, बागपत में राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) और प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल के उम्मीदवार की जीत हुई है. Zila Panchayat Chunav में 5 सीटों पर सिमटने पर SP प्रवक्ता राजीव राय ने प्रतिक्रिया दी है. देखें वीडियो.
The results of the Zila Panchayat election in UP have been announced. Where the Bharatiya Janata Party has won 67 out of 75 seats, the SP was limited to 5 seats. The opposition Samajwadi Party (SP) candidates have won in Etah, Ballia, Sant Kabir Nagar, and Azamgarh. The Independent has won in Jaunpur, Rashtriya Lok Dal (RLD) in Baghpat, and Jansatta Dal candidate in Pratapgarh. SP spokesperson Rajeev Rai has reacted to the performance of the party in Zila Panchayat Chunav. Watch this video.