Taj Mahal controversy: ताज महल दुनिया का एक नायाब अजूबा है, इसे बनवाने वाले मुगल बादशाह शाहजहां ने इसके लिए कहा था कि ये सूरज और चांद का दिल भी पिघला सकता है. हर साल दुनिया भर से हज़ारों लोग संगमरमर के इस बेमिसाल करिश्मे को देखने आते हैं लेकिन आज सवाल ये है कि क्या ताज महल एक मकबरा है या फिर मंदिर? ऐसी ही एक याचिका पर आज सुनवाई होनी थी, लेकिन वकीलों की हड़ताल के चलते यह टल गई. इस याचिका में ताजमहल के तहखाने में बने कमरों को खोलने की इजाजत मांगी गई है. याचिकाकर्ता ने आजतक को बताया क्यों फाइल की RTI. देखें ये रिपोर्ट.