उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जो कांड हुआ, उसमें एक लड़की अभी भी अस्पताल में जंग लड़ रही है. शुक्रवार सुबह अस्पताल की तरफ से लड़की की हालत पर ताजा अपडेट दिया जा सकता है. दूसरी ओर, उन्नाव कांड में मृत मिली दोनों लड़कियों का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है. अंतिम संस्कार से पहले गांव में भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है. उन्नाव के असोहा थाना के बबुरहा गांव में बीते दिनों तीन लड़कियां खेतों में मिली थी. इनमें से दो मृत थीं, जबकि एक जिंदा थी. इस मामले के बाद से ही यूपी की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, लगातार हो रहे विवाद के बीच यूपी पुलिस ने इस मामले में मर्डर का केस दर्ज कर लिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Two girls were found dead in a field in Uttar Pradesh's Unnao last evening. The police have now step up the security in the village. The security has been tighten up in the village for the cremation of the two girls. Watch the video.