यूपी के उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में खेत से दो नाबालिग बहनों का संदिग्ध हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. चारा लेने के लिए तीन नाबालिग बहनें खेत में गई थीं. लड़कियों के चाचा को किसी ने सूचना दी कि तीनों लड़कियां खेत में पड़ी हैं और उनके हाथ पैर बंधे हुए हैं. तीनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि तीसरी की हालत नाजुक है. देखें क्या है पूरा मामला.
In Baburaha village of Aanoha police station area of Unnao, UP, panic spread after dead bodies of two minor sisters were found under suspicious condition. Three minor sisters went to the field. They were later found lying in the field and their hands and feet were tied. All three were rushed to the hospital where two were declared dead while the third one was in critical condition.