बांदा से फतेहपुर जा रही नाव यमुना नदी में डूब गई. नाव में 35 लोग सवार थे, इसमें 17 लापता बताए जा रहे हैं. जबकि 15 लोग तैरकर बाहर आ गए. अब तक 3 शव बरामद हुए हैं. गुरुवार को दोपहर 3 बजे महिलाएं रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए नाव पर सवार होकर मायके जा रही थीं. पानी का बहाव तेज होने से पतवार टूट गई, जिससे नाव अनियंत्रित होकर डूब गई. देखें
Hours after a boat capsized in the Yamuna River in Uttar Pradesh’s Banda, three bodies have been recovered. As many as 13 people have been rescued and 17 people are still missing, said the district magistrate's office.