योगी सरकार ने आज दूसरे कार्यकाल का पहला बजट विधानसभा में पेश किया. बजट खास इसलिए है कि अबतक का सबसे बड़ा बजट है. करीब 6 लाख 10 हजार करोड़ का बजट है जिसमें किसानों से लेकर महिलाओं, युवाओं, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य का खास ख्याल रखा गया है. वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम, गोरखपुर में मेट्रो के साथ सालाना दो मुफ्त सिलिंडरों का ऐलान किया गया है. सीएम योगी ने इस बजट को लोगों के कल्याण और यूपी के समग्र विकास वाला बताया है. उधर बजट पर सरकार के दावों को अखिलेश यादव ने पूरी तरह नकार दिया है. अखिलेश ने इसे बंटवारे वाला बजट बताया है. देखें क्या कहा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने.
Today UP budget has been presented in the parliament. CM Yogi said that this budget is for the welfare of the people and for the overall development of UP. On the other hand, Akhilesh Yadav has described it as a divisive budget. Watch what Akhilesh Yadav said.