आज यूपी में सबसे ज्यादा चर्चा है बुलडोजर की है. सोशल मीडिया से लेकर यूपी के कई जिलों की सड़कों तक, लखनऊ में बीजेपी दफ्तर से लेकर दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय तक पार्टी की जीत में झंडे के साथ बुलडोजर भी लेकर समर्थक नजर आए. माफियाओं के घरों पर बुलडोजर चलाने की वजह से योगी की छवि बुलडोजर बाबा की बन गई है. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ को सत्ता का योग दोबारा दिलाने वाले विजय पर्व में बाबा का बुलडोजर भी शामिल है. उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले ही बुलडोजर को माफियावाद, अपराध के खिलाफ कार्रवाई का प्रतीक बनाया गया. जिससे चुनाव के दौरान जनता के मन में इस बात को स्थापित कर दिया कि बुलडोजर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सुरक्षा की भावना है.