लखनऊ में पिछले दिन मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर हुए कथित हमले के मामले में एक नया मोड़ सामने आया. सांसद की बहू ने ने हाथ की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद कौशल किशोर ने कहा कि 'वह लड़की मेरी बहू नहीं है वो मेरी छवि धूमिल कर रही है'. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इन सबके पीछे किसी की बड़ी साजिश है. देखें वीडियो.
A new twist in the case of the alleged attack on Ayush, son of Kaushal Kishore, MP from Mohanlalganj came to light. The MP's daughter-in-law attempted suicide today. At the moment she was admitted to the hospital. Now reacting to this, MP Kaushal Kishore said that 'she is not my daughter-in-law, she is tarnishing my image'. Watch video.