योगी सरकार ने टी-20 वर्ल्ड कप में जीत का जश्न मनाने वालों को जिन्ना कहा था. अब अखिलेश यादव जिन्ना को आजादी का नायक बता रहे हैं. चुनाव से पहले जिन्ना के जिन्न को बोतल से निकालना अखिलेश यादव के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है. गांधी, नेहरू और पटेल के साथ जिन्ना की बराबरी कर अखिलेश यादव ने ताक में बैठी बीजेपी को बड़ा हथियार थमा दिया. बीजेपी ने अखिलेश यादव को उनके ज्ञान और मुस्लिम वोट के अरमान दोनों पर घेरा है. इशारा साफ है कि जिन्ना पर शुरू हुआ नया विवाद जल्दी थमने वाला नहीं है. भले ही अखिलेश यादव ने हरदोई में योगी सरकार को घेरने के लिए कितने ही मुद्दे क्यों नहीं उठाए. देखें ये रिपोर्ट.
Akhilesh Yadav called Jinnah the hero of freedom. It may become a problem for Akhilesh Yadav to get Jinnah's genie out of the bottle before the election. By comparing Jinnah with Gandhi, Nehru, and Patel, Akhilesh Yadav handed a big weapon to BJP. The BJP has surrounded Akhilesh Yadav on both his knowledge and the desire for Muslim votes. Watch this report.