यूपी के फिरोजाबाद में फर्नीचर और बैटरी की तीन मंजिला दुकान में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई. फर्नीचर के शोरूम के बगल में ही एक बैटरी की दुकान है और यह दोनों तीन मंजिला दुकान है. इसकी सबसे ऊपर घर है जिसमें फर्नीचर शोरूम के मालिक का परिवार रहता है. आग लग गई तो 9 लोगों का परिवार घिर गया.
At least six people died in a fire that broke out in a three-storey furniture and battery shop in Firozabad, UP. When the fire broke out, the family of 9 people singed into the fire, where six lost life and three are serious.