उत्तर प्रदेश में 50 की उम्र पार कर चुकी सरकारी कर्मचारियों को जबरन रिटायर करने की तैयारी हो रही है. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऐसे तमाम अफसरों और कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की जा रही है जो 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं और उनपर दाग है. 31 जुलाई तक इन सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कर लिस्ट तैयार कर ली जाएगी. बताया जा रहा है कि इसके बाद इन्हें जबरन रिटायर किया जाएगा. वहीं अब तक 400 से अधिक को प्रदेश में रिटायर किया जा चुका है. उधर, सीएम की सख्ती के बाद तमाम सरकारी महकमों में हलचल का माहौल है. देखें ये रिपोर्ट.
In Uttar Pradesh, preparations are being made to forcibly retire government employees who have crossed the age of 50. A list of all such officers and employees is being prepared who have completed 50 years of age and have allegation of corruption. By July 31, a list will be prepared after screening all these officers and employees.