यूपी में मदरसों के सर्वे के बाद सरकार ने वक्फ संपत्तियों की भी जांच कराने का आदेश जारी किया है. योगी सरकार ने 33 साल पुराने आदेश को रद्द करते हुए वक्फ संपत्तियों को राजस्व अभिलेखों में दर्ज करने के आदेश दिए हैं. मदरसों के सर्वे की तरह मुस्लिम धर्मगुरु और नेता वक्फ की संपत्तियों के सर्वे का भी विरोध कर रहे हैं. उधर यूपी हज कमेटी के चेयरमैन और बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने वक्फ संपत्ति के सर्वे को सही ठहराया है. देखें क्या कहा.
Amid the ongoing survey of madrasas, the Uttar Pradesh government has decided to undertake a survey of all the Waqf properties in the state. The Opposition reacted sharply to the government's decision. Watch what Mohsin Raza said.