कासगंज में सदर कोतवाली के हवालात में शौचालय में लगी नल की टोंटी से एक युवक के फांसी लगाने का दावा किया जा रहा है. इस युवक का नाम अल्ताफ है और उसे पुलिस ने लड़की भगाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. हवालात में उसकी संदिग्ध मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि टोंटी से लटककर, या कसकर, या बंधकर उसने जान दे दी है. देखें इस मामले पर क्या बोले एसपी.
A youth lodged in the lockup of Sadar Kotwali of Kasganj in Uttar Pradesh was found dead under suspicious circumstances on Tuesday, November 9. The youth was accused of eloping with a girl and had been detained for interrogation. The police have called his death a suicide. The family of the youth, however, are alleging murder. Watch what SP said.