उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच बीजेपी ने 17 निगमों के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इनके नामों की सूची जारी की है. इसके साथ ही चुनाव संयोजकों के नामों का भी ऐलान लिस्ट में किया गया है. पार्टी ने मंत्रियों के साथ-साथ विधायकों, राज्यसभा सांसद, एमएलसी और प्रदेश महामंत्री को भी नगर निकाय चुनाव में प्रभारी या सह प्रभारी बनाया है.