भदोही के भीषण अग्निकांड में अब तक 3 बच्चों और 2 महिलाओं की मौत हो चुकी है. बीती रात 9 बजे पूजा पंडाल में लगी आग में 64 लोग झुलस गए. हादसे में झुलसे 33 लोगों की हालत गंभीर है. इनमे से ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं. हादसा स्थल से आज सुबह की तस्वीरों को देखकर हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है. तेजी से फैली आग ने पूरे पंडाल को अपनी चपेट में ले लिया था.
So far 3 children and 2 women have died in Bhadohi's horrific fire. 64 people got in the fire that broke out in the puja pandal at 9 o'clock last night. The condition of 33 people who were injured in the accident is critical.