उत्तर प्रदेश में मंत्रियों की नाराजगी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच अब ये साफ़ होता दिख रहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसकी बानगी शुक्रवार को उस वक्त देखने को मिली, जब गेस्ट लिस्ट में नाम होने के बावजूद जलशक्ति विभाग के राज्य मंत्री दिनेश खटीक एक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह मौजूद थे. देखें आजतक संवाददाता आशीष श्रीवास्तव की ये रिपोर्ट.